Kangana Ranaut Slap Row: "उनसे कोई लगाव नहीं लेकिन...", कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी ने कही ये बात, पढ़ें अन्य सेलेब्स की प्रतिक्रिया

By अंजली चौहान | Updated: June 8, 2024 11:50 IST2024-06-08T11:46:05+5:302024-06-08T11:50:04+5:30

Kangana Ranaut Slap Row: शबाना आज़मी ने ट्वीट किया कि हालांकि उनके मन में 'कंगना रनौत के लिए कोई प्यार नहीं है', लेकिन वह 'थप्पड़ का जश्न मनाने के इस समूह में खुद को शामिल नहीं पा रही हैं।'

Kangana Ranaut Slap Row Shabana Azmi Anupam Kher Shekhar Suman react to Kangana Ranaut slap incident | Kangana Ranaut Slap Row: "उनसे कोई लगाव नहीं लेकिन...", कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी ने कही ये बात, पढ़ें अन्य सेलेब्स की प्रतिक्रिया

Kangana Ranaut Slap Row: "उनसे कोई लगाव नहीं लेकिन...", कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर शबाना आजमी ने कही ये बात, पढ़ें अन्य सेलेब्स की प्रतिक्रिया

Kangana Ranaut Slap Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर, शबाना आजमी, शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड को गलत ठहराया है।

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे कंगना रनौत से कोई प्यार नहीं है लेकिन मैं खुद को 'थप्पड़' का जश्न मनाने वाले इस कोरस में शामिल नहीं पाती। अगर सुरक्षाकर्मी कानून को अपने हाथ में लेना शुरू कर दें, तो हममें से कोई भी सुरक्षित नहीं रह सकता।"

दरअसल, अभिनेता और भाजपा सांसद कंगना ने कहा कि गुरुवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। महिला अधिकारी ने एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ जड़ दिया और मीडिया से कहा कि वह एक्ट्रेस के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने पंजाब के किसानों के लिए गलत शब्द कहे थे। 

इस घटना के बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर सभी को जानकारी दी कि वह सुरक्षित है। हालांकि, इसके बाद एक अन्य वीडियो शेयर कर कंगना ने बॉलीवुड सेलेब्स की आलोचना कि की बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी आपत्ति क्यों नहीं जताई। कंगना के इस बयान के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने प्रतिक्रिया दी। 

इसी कड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, "मुझे बहुत अफसोस हुआ। एक महिला के साथ एक महिला के द्वार जो अपने पद का फायदा उठाकर इस तरह की हरकत की, बिल्कुल गलत है। इसकी कानूनी करवाई होनी चाहिए। उनका कोई भी रोष है, मैं ये नहीं कह रहा हूँ कि इनका रोष नहीं हो सकता जिसने ऐसा किया, लेकिन ये अपने आधे का या पद का फायदा उठाकर नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "आपने जो कुछ भी अतीत में कहा है, उसका असर हुआ है, उसे कहने के बहुत लोकतांत्रिक तरीके हैं। लेकिन ऐसा कुछ करना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सिर्फ इसलिए नहीं कि अब कंगना एक सांसद या अभिनेत्री हैं, बल्कि कंगना एक महिला हैं। मुझे लगता है कि किसी के प्रति भी किसी भी तरह की हिंसा, महिलाओं के बारे में तो भूल ही जाइए, सही नहीं है। कल कोई भी किसी को भी किसी भी बात पर इस तरह की हरकत कर सकता है और बहाना बना सकता है। गलत बात है।"

शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन ने क्या प्रतिक्रिया दी शेखर सुमन और उनके बेटे अध्ययन सुमन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने पैपराजी से भी बातचीत की। घटना पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर शेखर ने कहा, "वो गलत है, वो तो बहुत गलत है। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है। उसने जो किया है, वो अवैध है। उसे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। मैं समझता हूँ कि उसके मन में कुछ गुस्सा या विरोध हो सकता है लेकिन जिस तरह से उसने इसे व्यक्त किया वह बहुत गलत था। इसे शालीन तरीके से भी कहा जा सकता था...आप इस तरह किसी पर हाथ नहीं उठा सकते।" इस दौरान अध्ययन सुमन उनके बगल में खड़े होकर सिर हिलाते हुए नजर आए।

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर क्या हुआ था

मालूम हो कि यह घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा के लिए कंगना के चुने जाने के दो दिन बाद हुई। अधिकारियों ने बताया कि किसान विरोध पर कंगना के रुख से नाराज दिख रहे कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने भी घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Web Title: Kangana Ranaut Slap Row Shabana Azmi Anupam Kher Shekhar Suman react to Kangana Ranaut slap incident

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे