शबाना आज़मी ने शराब आपूर्ति प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 16:12 IST2021-06-24T16:12:08+5:302021-06-24T16:12:08+5:30

Shabana Azmi alleges fraud on liquor supply platform | शबाना आज़मी ने शराब आपूर्ति प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

शबाना आज़मी ने शराब आपूर्ति प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया

मुंबई, 24 जून अभिनेत्री शबाना आज़मी ने शराब की आपूर्ति करने वाले एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।

शबाना (70) ने अपने ट्वीट में दावा किया कि उन्होंने ‘लिविंग लिक्विड्ज’ पर ऑर्डर दिया था और उसका भुगतान भी कर दिया था, लेकिन सामान उन तक नहीं पहुंचाया गया। अपने ऑर्डर के लिए किए गए भुगतान से जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘सावधान मेरे साथ उन्होंने धोखाधड़ी की है। ‘लिविंग लिक्विड्ज’ को मैंने भुगतान कर दिया लेकिन ऑर्डर की गई वस्तुएं नहीं भेजी गई, और तो और उन्होंने मेरा फोन उठाना भी बंद कर दिया।’’

अभिनेत्री ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कितने रूपये का भुगतान किया था। उन्होंने यह जानकारी भी नहीं दी कि इस बारे में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है या नहीं। शबाना से पहले भी अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी और करण सिंह ग्रोवर समेत बॉलीवुड के कई कलाकार ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं।

वरिष्ठ कलाकार शबाना की आगामी फिल्म स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता अभिनीत ‘शीर कोरमा’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shabana Azmi alleges fraud on liquor supply platform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे