उज्बेक महिला के यौन उत्पीड़न: सीमाशुल्क विभाग ने कस्टम के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र किया जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 21, 2019 05:54 PM2019-10-21T17:54:26+5:302019-10-21T17:54:26+5:30

सीमा शुल्क आयुक्त (दिल्ली हवाई अड्डा) मनीष कुमार ने कहा, ‘‘उन दोनों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है। हमें उनके जवाब का इंतजार है।’

Sexual harassment of Uzbek woman: Chargesheet issued to two officials of customs | उज्बेक महिला के यौन उत्पीड़न: सीमाशुल्क विभाग ने कस्टम के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र किया जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

HighlightsBTD ने एक उज्बेक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अपने दो निलंबित अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी अधिकारी पीड़िता को बगैर किसी महिला अधिकारी के साथ ऐसे कमरे में ले गया

सीमा शुल्क विभाग ने एक उज्बेक महिला का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में अपने दो निलंबित अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन अधिकारियों पर इस साल मई में दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस विदेशी महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

अधिकारी के मुताबिक, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की रिपोर्ट में पाया गया है कि पहली नजर में सबूतों से यह संकेत मिलता है कि यौन उत्पीड़न की घटना वाकई हुई थी और प्रक्रिया के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग में अधीक्षक स्तर के दो अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया।

सीमा शुल्क आयुक्त (दिल्ली हवाई अड्डा) मनीष कुमार ने कहा, ‘‘उन दोनों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया गया है। हमें उनके जवाब का इंतजार है।’’ हालांकि, उन्होंने और अधिक जानकारी नहीं दी। उल्लेखनीय है कि सरकारी कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत आरोप पत्र जारी किया जाता है जिसमें उसके खिलाफ आरोपों का ब्यौरा होता है।

अधिकारियों ने बताया कि इस साल मई में हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के तहत आने वाले एक अति सुरक्षित कमरे में उज्बेक महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था। एक ‘विसल्ब्लोअर’ यह घटना सीमा शुल्क अधिकारियों के संज्ञान में लेकर आया। अधिकारियों ने बताया कि एक अधिकारी पीड़िता को बगैर किसी महिला अधिकारी के साथ ऐसे कमरे में ले गया, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे।

आईसीसी ने अगस्त में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इस बीच, विभाग ने आगे की जांच के लिए पिछले महीने मामले को दिल्ली पुलिस को भेज दिया था। दिल्ली पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया है।

Web Title: Sexual harassment of Uzbek woman: Chargesheet issued to two officials of customs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे