सेक्स स्कैंडल का नहीं पड़ेगा उपचुनावों पर असर : येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 17:44 IST2021-03-30T17:44:32+5:302021-03-30T17:44:32+5:30

Sex scandal will not affect by-elections: Yeddyurappa | सेक्स स्कैंडल का नहीं पड़ेगा उपचुनावों पर असर : येदियुरप्पा

सेक्स स्कैंडल का नहीं पड़ेगा उपचुनावों पर असर : येदियुरप्पा

बेलगावी (कर्नाटक), 30 मार्च कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मंत्री रमेश जरकिहोली की कथित संलिप्तता वाले ‘सेक्स सीडी स्कैंडल’ का आगामी उपचुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने जरकिहोली से चुनाव प्रचार में शामिल होने का आह्वान किया।

येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि इस मामले में सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे कानून मंत्री बसावराज बोम्मई इस मामले की निष्पक्ष जांच करा रहे हैं...यह विदित है कि रमेश जरकिहोली के विरूद्ध अनावश्यक आरोप लगाये हैं, और यह भी चर्चा चल रही है कि दुर्भावना से ये आरोप लगाये गये हैं...देखते हैं और इंतजार करते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कानून के दायरे में सभी कुछ का सामना करने को तैयार हैं... इसका (स्कैंडल का) उपचुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैं जरकिहोली से सामने आने और चुनाव प्रचार में भाग लेने को कहूंगा।’’

मुख्यमंत्री बेलगाम लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मंगला सुरेश अंगाडी के नामांकन पत्र भरने के समय मौजूद रहने के लिए यहां आये थे।

जरकिहोली ने तीन मार्च को जल संसाधन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उससे एक दिन पहले खबरिया चैनलों पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था जिसमें कथित रूप से वह एक महिला से अंतरंग संबंध बनाते हुए नजर आ रहे थे।

जरकिहोली ने बार बार अपने को बेगुनाह एवं वीडियो को ‘फर्जी’ करार दिया है। इस क्लिप में नजर आ रही महिला ने उन पर सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके उसका ‘यौन ’ शोषण करने, धोख देने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है।

बेलगाम लोकसभा सीट, मास्की और बसावकल्याण विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को चुनाव है। बेलगाम लोकसभा क्षेत्र बेलगावी के अंतर्गत है जो जरकिहोली का गृह जिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sex scandal will not affect by-elections: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे