‘सेक्स सीडी मामला’: महिला के पिता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 21:10 IST2021-04-01T21:10:48+5:302021-04-01T21:10:48+5:30

'Sex CD case': woman's father approached Karnataka high court | ‘सेक्स सीडी मामला’: महिला के पिता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

‘सेक्स सीडी मामला’: महिला के पिता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

बेंगलुरू, एक अप्रैल कर्नाटक के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली से जुड़े ‘सेक्स वीडियो’ में कथित तौर पर दिखाई देने वाली महिला के पिता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय जाकर पुलिस के उनकी बेटी का बयान दर्ज करने पर सवाल खड़ा किया है।

पिता ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी बेटी परिस्थितियों और सियासत की शिकार है और अनेक मीडिया संस्थानों ने उसके वीडियो को गलत तरह से प्रसारित किया।

पिता ने कहा कि उन्होंने यह पता लगते ही अपनी बेटी से संपर्क किया कि उसे शिकार बनाया गया है और उस पर अत्यधिक दबाव है।

पिता ने कहा कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि बेलगावी में अज्ञात प्रभावशाली लोगों ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है। उनकी बेटी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

याचिका में कहा गया, ‘‘जांच के दौरान याचिकाकर्ता को पता चला कि उनकी बेटी का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज किया गया और सभी कायदों को धता बताया गया।’’

इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का परिवार बेलगावी से विजयपुरा जाकर रहने लगा है और उन्होंने लड़की की सुरक्षा की मांग की है।

बेंगलुरू में पुलिस ने कुछ जगहों का मुआयना किया जहां आपत्तिजनक वीडियो शूट होने की बात कही जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Sex CD case': woman's father approached Karnataka high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे