केरल में कोविड टीके की भारी किल्लत: मंत्री
By भाषा | Updated: July 26, 2021 23:55 IST2021-07-26T23:55:20+5:302021-07-26T23:55:20+5:30

केरल में कोविड टीके की भारी किल्लत: मंत्री
तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य कोविड-19 टीके की भारी किल्लत का सामना कर रहा है और कई जिलों के पास 27 जुलाई को टीकाकरण के लिए टीके उपलब्ध नहीं रहेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य लगातार केंद्र के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहा है लेकिन पर्याप्त खुराकें प्राप्त नहीं हो पायी।
मंत्री ने कहा कि केरल को अब तक टीके की करीब 1.66 करोड़ खुराक प्राप्त हुई हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग 1.87 करोड़ लोगों को टीका लगाने में सक्षम था।
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि टीकाकरण दर 100 फीसदी के पार है और राज्य में टीके की कोई बर्बादी नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।