मानसून सत्र: विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, टीएमसी ने कहा- मोदी-शाह ने लोकतंत्र को निलंबित किया

By रुस्तम राणा | Published: July 26, 2022 03:23 PM2022-07-26T15:23:57+5:302022-07-26T15:43:58+5:30

राज्यसभा में विभिन्न विपक्षी दलों के 19 सांसदों पर सदन में हंगामा करने और नारेबाजी के माध्यम से सत्र को बाधित करने के आरोप में निलंबित किया गया है। 

Several Rajya Sabha MPs Suspended Day After Action Against Lok Sabha MPs | मानसून सत्र: विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, टीएमसी ने कहा- मोदी-शाह ने लोकतंत्र को निलंबित किया

मानसून सत्र: विपक्षी दलों के 19 राज्यसभा सांसद निलंबित, टीएमसी ने कहा- मोदी-शाह ने लोकतंत्र को निलंबित किया

Highlightsसत्र को बाधित करने के आरोप में विभिन्न विपक्षी दलों के 19 सांसद निलंबितबीते सोमवार को लोकसभा में पूरे मानसून सत्र के लिए 4 कांग्रेसी सांसद हुए थे सस्पेंड

नई दिल्ली: मानसून सत्र में राज्यसभा के कई विपक्षी सांसदों को शेष सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार को संसद के उच्च सदन में विपक्षी सांसदों पर ये कार्रवाई कांग्रेस के चार सांसदों को पूरे मानसून सत्र से निलंबित करने के एक दिन बाद की गई है। विभिन्न विपक्षी दलों के 19 सांसदों पर सदन में हंगामा करने और नारेबाजी के माध्यम से सत्र को बाधित करने के आरोप में निलंबित किया गया है। 

आपको बता दें कि सोमवार को लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों को 12 अगस्त को समाप्त होने वाले पूरे मानसून सत्र के लिए स्पीकर ओम बिरला द्वारा व्यवहार करने की चेतावनी के बावजूद सदन के अंदर तख्तियां रखने के लिए निलंबित किए जाने के एक दिन बाद नवीनतम निलंबन आया है। निलंबित विपक्षी सांसदों के नहीं जाने और धरना जारी रखने के बाद सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

वहीं सांसदों के निलंबन पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मोदी और शाह ने लोकतंत्र को निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि जिन 19 सांसदों का निलंबन हुआ है उनमें 7 सांसद टीएमसी पार्टी के हैं। इसके अलावा 6 डीएमके, 3 टीआरएस, 2 सीपीआईएम, और 1 सांसद सीपीआई से हैं।

Web Title: Several Rajya Sabha MPs Suspended Day After Action Against Lok Sabha MPs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे