झड़प में डीडीसी चुनाव के दो उम्मीदवारों सहित कई लोग घायल

By भाषा | Updated: December 20, 2020 01:36 IST2020-12-20T01:36:01+5:302020-12-20T01:36:01+5:30

Several people injured, including two candidates for DDC election in clash | झड़प में डीडीसी चुनाव के दो उम्मीदवारों सहित कई लोग घायल

झड़प में डीडीसी चुनाव के दो उम्मीदवारों सहित कई लोग घायल

जम्मू,19 दिसंबर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान झड़पों में दो उम्मीदवारों और दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।

झड़पों को देखते हुए चार मतदान केन्द्रों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मतदान के दौरान मेंढर में विभिन्न स्थानों पर झड़पें हुईं जिसमें दो उम्मीदवारों और दो पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।

दोबारा मतदान 21 दिसंबर को होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता परवीन सरवर खान उन दो घायल उम्मीदवारों में शामिल हैं जिनके वाहनों पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों ने पथराव किया। इसके बाद खान के सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाईं।

कांग्रेस ने पार्टी उम्मीदवार पर ‘‘जानलेवा हमले’’ की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Several people injured, including two candidates for DDC election in clash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे