दिल्ली में सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू

By भाषा | Published: September 24, 2021 07:41 PM2021-09-24T19:41:39+5:302021-09-24T19:41:39+5:30

Seventh phase of sero survey begins in Delhi | दिल्ली में सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू

दिल्ली में सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू

नयी दिल्ली, 24 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडीज की मौजूदगी का पता लगाने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को सीरो सर्वेक्षण का सातवां चरण शुरू हो गया।

इससे पहले, छठा सर्वेक्षण 12 अप्रैल से तब शुरू हुआ था जब दिल्ली महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रही थी, लेकिन अब यहां पिछले कई सप्ताह से संक्रमण के बेहद कम मामले सामने आ रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि सातवां सीरो सर्वेक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि इस चरण में लगभग 28,000 नमूने लिए जाने की उम्मीद है तथा इसमें शामिल लोगों से टीकाकरण की जानकारी भी ली जाएगी।

यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब दिल्ली में आबादी के एक बड़े हिस्से का कोविड रोधी टीकाकरण हो चुका है। 11 जिलों में फैली दिल्ली की आबादी दो करोड़ से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seventh phase of sero survey begins in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे