इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर सात कर्मी बर्खास्त

By भाषा | Published: September 20, 2021 10:00 PM2021-09-20T22:00:20+5:302021-09-20T22:00:20+5:30

Seven workers sacked for throwing Ganesh idols from trucks into pond in Indore | इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर सात कर्मी बर्खास्त

इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर सात कर्मी बर्खास्त

इंदौर (मप्र), 20 सितंबर इंदौर नगर निगम (आईएमसी) द्वारा विसर्जन के लिए शहरभर से एकत्र गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से तालाब में फेंके जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सात अस्थायी कर्मियों की सेवाएं सोमवार को समाप्त कर दी गईं।

इस वीडियो में ट्रकों में सवार कुछ लोग भगवान गणेश की प्रतिमाओं को एक तालाब में धड़ाधड़ फेंकते नजर आते हैं। वीडियो पर आक्रोशित नागरिक इस कृत्य से अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर आईएमसी प्रशासन की तीखी आलोचना कर रहे हैं।

आईएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रकों में रखी गईं गणेश प्रतिमाओं को सोमवार को शहर की जवाहर टेकरी के तालाब में फेंके जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए इस शहरी निकाय की आयुक्त प्रतिभा पाल ने सात अस्थायी कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है।

अधिकारी ने बताया कि आईएमसी ने 10 दिवसीय गणेशोत्सव की समाप्ति पर रविवार को अनंत चतुर्दशी पर शहर में अलग-अलग जगहों पर विशेष केंद्र बनाकर गणेश प्रतिमाएं एकत्र की थीं, ताकि तय जल स्रोतों में इनका सुव्यवस्थित विसर्जन किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven workers sacked for throwing Ganesh idols from trucks into pond in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे