उत्तर प्रदेश के आगरा में 20 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ सात तस्कर धरे गये

By भाषा | Updated: July 13, 2021 22:15 IST2021-07-13T22:15:51+5:302021-07-13T22:15:51+5:30

Seven smugglers arrested with illicit liquor worth Rs 20 lakh in Uttar Pradesh's Agra | उत्तर प्रदेश के आगरा में 20 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ सात तस्कर धरे गये

उत्तर प्रदेश के आगरा में 20 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ सात तस्कर धरे गये

आगरा, 13 जुलाई उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि फतेहाबाद के गांव भीखनपुर के जंगलों में अवैध शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था।

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर जहरीली शराब बनाने वाले सात लोगों को दबोच लिया और इस दौरान तस्करों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

इस बीच प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के थाना एक्सप्रेस- वे पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान गौरव उर्फ तुषार के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven smugglers arrested with illicit liquor worth Rs 20 lakh in Uttar Pradesh's Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे