पानी का स्तर बढ़ने से मुल्लापेरियार बांध के सात शटर खोले गए
By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:10 IST2021-11-23T23:10:31+5:302021-11-23T23:10:31+5:30

पानी का स्तर बढ़ने से मुल्लापेरियार बांध के सात शटर खोले गए
इडुक्की, 23 नवंबर तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के कारण मुल्लापेरियार बांध में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से मंगलवार को जलाशय के 13 में से सात द्वार खोल दिए।
इडुक्की जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सुबह आठ बजे एक शटर 30 सेंटीमीटर खोला गया जिससे 397 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बाद में जिला प्रशासन ने कहा कि जलाशय में पानी का स्तर 141.60 फुट था।
रात नौ बजे सरकार ने बांध के छह और द्वार 30-30 सेंटीमीटर खोल दिए।
तमिलनाडु सरकार की ओर से बाद में कहा गया कि बांध के सात में तीन शटर 60-60 सेंटीमीटर खोले जाएंगे और कुल 3949.10 घन फुट पानी छोड़ा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।