उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थाानों पर अलग अलग घटनाक्रमों में सात लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 1, 2021 21:59 IST2021-12-01T21:59:59+5:302021-12-01T21:59:59+5:30

उत्तर प्रदेश में अलग अलग स्थाानों पर अलग अलग घटनाक्रमों में सात लोगों की मौत
नोएडा, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर एवं आगरा जनपदों में विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न घटनाक्रमों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुये विभिन्न सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान शकील (25), दीपक (25) शिवा, अंशुमन चौहान (29) एवं अंकित (24) के रूप में की गयी है ।
इस बीच आगर जिले की पुलिस ने बताया कि जनपद के एत्मादपुर राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढऩे के बाद पेड़ से टकरा गयी, जिससे इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान शालीग्राम (55) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में एक बारात में हुयी मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी । उसकी पहचान मनोज (55) के रूप में की गयी है।
पुलिस ने सभी मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।