बिहार में कोविड-19 से सात मरीजों की मौत, 734 नए मामले सामने आए

By भाषा | Published: November 18, 2020 11:05 PM2020-11-18T23:05:19+5:302020-11-18T23:05:19+5:30

Seven patients die, 734 new deaths due to Kovid-19 in Bihar | बिहार में कोविड-19 से सात मरीजों की मौत, 734 नए मामले सामने आए

बिहार में कोविड-19 से सात मरीजों की मौत, 734 नए मामले सामने आए

पटना, 18 नवंबर बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित सात और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक महामारी में 1,201 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमण के 734 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 की चपेट में आए कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2,28,680 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना में तीन तथा जहानाबाद, मुंगेर, सुपौल एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में बुधवार तक इस महमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1201 हो गयी।

बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 734 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस बीमारी के शिकार लोगों की संख्या बढ़कर 2,28,680 हो गयी।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,28,929 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अबतक 1,32,32,081 नमूनों की जांच की गयी है।

बिहार में गत 24 घंटे में कोविड-19 के 601 मरीज ठीक हुए। अबतक राज्य में कुल 2,21,811 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बिहार में इस समय 5,667 मरीज उपचाराधीन हैं और संक्रमण मुक्त होने की दर 97.00 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven patients die, 734 new deaths due to Kovid-19 in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे