मेरठ में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले, डेंगू के मामले भी बढ़े
By भाषा | Updated: October 30, 2021 09:52 IST2021-10-30T09:52:56+5:302021-10-30T09:52:56+5:30

मेरठ में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले, डेंगू के मामले भी बढ़े
मेरठ (उप्र),30 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं,वहीं एक दिन पहले यानी शुक्रवार को संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया था।
जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरविन्द मोहन ने बताया कि शनिवार को 3834 नमूनों की जांच रिपोर्ट में सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 19 महीने बाद ऐसा हुआ था कि मेरठ जिले में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था। जिले में डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य महकमे के अनुसार शनिवार को डेंगू के 33 नए मरीज मिले, जिन्हें मिला कर डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 1294 हो गई है। इनमें से 1007 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।