नगालैंड में कोरोना वायरस के सात नए मामले
By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:22 IST2021-02-11T20:22:07+5:302021-02-11T20:22:07+5:30

नगालैंड में कोरोना वायरस के सात नए मामले
कोहिमा, 11 फरवरी नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 12,175 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पांच और लोग संक्रमण से उबरे जिसके साथ स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,848 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. डेनिस हानगसिंग ने दैनिक कोविड-19 बुलेटिन में बताया, ‘‘आज कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए जिनमें से छह कोहिमा से और एक मामला दीमापुर से सामने आया। आज पांच और लोग संक्रमण मुक्त हुए।’’
उन्होंने बताया कि नगालैंड में कुल 89 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। अब तक कोरोना वायरस के कारण 88 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से दस 10 अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे। वहीं 150 अन्य राज्यों में चले गए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 97.31 फीसदी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।