टीएसपीसी के कमांडर समेत सात नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 19, 2021 22:08 IST2021-11-19T22:08:01+5:302021-11-19T22:08:01+5:30

Seven naxalites including TSPC commander arrested | टीएसपीसी के कमांडर समेत सात नक्सली गिरफ्तार

टीएसपीसी के कमांडर समेत सात नक्सली गिरफ्तार

चतरा (झारखंड), 19 नवंबर चतरा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने अपनी कार्रवाई में नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में चतरा, पलामू व हजारीबाग में सक्रिय टीएसपीसी के सबजोनल कमांडर रामराज रजक उर्फ गोरा बैठा उर्फ अनिल बैठा उर्फ दिलीप उर्फ नायक जी भी शामिल है।

चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने आज नक्सलियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से अमेरिका में बना स्टेनगन, एसएलआर राईफल, 105 गोलियां समेत हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

रंजन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टीएसपीसी नक्सली क्षेत्र के विकास योजनाओं में लेवी वसूली के लिए सक्रिय हैं। इसी सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटकी जंगल में छापेमारी कर यह गिरफ्तारियां कीं गई हैं।

गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 150/21 दर्ज की गई है। बरामद हथियारों में एम 01 गैन्ड रायफल -01, 7.62 एमएम, एसएलआर रायफल-01, 9 एमएम अमेरिकन स्टेनगन-01, देसी भराठी बन्दुक - 01, दो नाली सिंगल सॉट देशी कट्टा 01, एम 01 गैन्ड रायफल जिन्दा गोली-01, 7.62 एमएम, एसएलआर रायफल की गोली- 61, 9 एमएम की गोली-38, . 3.15 बोर की गोली 5, एक स्टेनगन 09 एमएम की मैगजीन शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven naxalites including TSPC commander arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे