लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत सात और लोग ओमीक्रोन से संक्रमित, कुल 17 मामले

By भाषा | Updated: December 10, 2021 23:01 IST

Open in App

मुंबई, 10 दिसंबर महाराष्ट्र में शुक्रवार को साढ़े तीन वर्षीय बच्ची समेत सात और लोगों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 695 मामले आए। ओमीक्रोन के तीन मामले मुंबई में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से तीन और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र से चार मामले आए।’’

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के तीनों मरीज हाल में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। उनकी उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है और सभी पुरुष हैं।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, तंजानिया से लौटा यात्री घनी आबादी वाले धारावी स्लम क्षेत्र का निवासी है। व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और वह पृथक-वास में है।

वहीं, पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र में ओमीक्रोन के चार मरीज मिले। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी तीन नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में रहे थे जिनमें पूर्व में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सात नए मरीजों में से चार ने टीके की सभी खुराक ले ली थी।

राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मरीजों में चार में किसी तरह के लक्षण नहीं हें जबकि तीन में हल्के लक्षण मिले हैं। विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एक मरीज ने टीके की एक खुराक ली थी, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक और मरीज साढ़े तीन साल की बच्ची है और टीकाकरण के योग्य नहीं है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिसंबर से विदेश से अब तक 61,439 यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों से राज्य में पहुंचे हैं। इनमें से 9,678 लोग ‘जोखिम वाले’ देशों से आए। बीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में ओमीक्रोन के पांच मामले हो गए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार तंजानिया से आया यात्री धारावी का रहने वाला है। व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित पाया गया और उसने टीके की कोई खुराक नहीं ली थी। व्यक्ति के संपर्क में आए दो लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

विज्ञप्ति में बताया गया कि 25 वर्षीय एक व्यक्ति लंदन से आया था और एक दिसंबर को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उसने टीके की दोनों खुराक ली थी। व्यक्ति में किसी तरह का लक्षण नहीं है।

बीएमसी ने कहा कि गुजरात निवासी एक व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित मिला। उसे हवाई अड्डा से अस्पताल भेज दिया गया। व्यक्ति ने दोनों खुराक ले रखी थी और उसमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं।

इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

बिहारबिहार: गृहमंत्री सम्राट चौधरी के चेतावनी के बावजूद अपराधियों का हौसला नहीं हो रहा है पस्त, अब डालने लगे हैं मंदिर में भी डाका

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा