केरल में ओमीक्रोन के और सात मामले, कुल संख्या 64 हुई

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:50 IST2021-12-28T20:50:52+5:302021-12-28T20:50:52+5:30

Seven more cases of Omicron in Kerala, total number of 64 | केरल में ओमीक्रोन के और सात मामले, कुल संख्या 64 हुई

केरल में ओमीक्रोन के और सात मामले, कुल संख्या 64 हुई

तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर केरल में ओमीक्रोन से संक्रमण के और सात मामले आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि सात नये मामलों में से चार पथनमथिट्टा में, दो अलप्पुझा और एक तिरुवनंतपुरम में आए हैं।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इनमें से दो लोग संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं, जबकि एक-एक व्यक्ति आयरलैंड, कतर, इटली और तंजानिया से लौटे हैं। वहीं एक व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ है।

ओमीक्रोन की जांच राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में हुई।

राज्य सरकार ने 30 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है। सरकार का कहना है कि ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों को रात 10 बजे के बाद फिल्मों का प्रसारण नहीं करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven more cases of Omicron in Kerala, total number of 64

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे