भीलवाड़ा में खदान का मलबा ढहने से सात मजदूर दबे, चार की मौत

By भाषा | Updated: August 11, 2021 19:05 IST2021-08-11T19:05:22+5:302021-08-11T19:05:22+5:30

Seven laborers buried in Bhilwara mine collapse, four killed | भीलवाड़ा में खदान का मलबा ढहने से सात मजदूर दबे, चार की मौत

भीलवाड़ा में खदान का मलबा ढहने से सात मजदूर दबे, चार की मौत

जयपुर, 11 अगस्त राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में बुधवार को खनन कार्य के दौरान खदान का एक तरफ का मलबा ढह गया, जिससे सात मजदूर इसकी चपेट में आकर दब गए। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई।

भीलवाड़ा के जिलाधिकारी शिव प्रसाद नकाते ने ‘भाषा’ को बताया कि लाछुडा गांव में बुधवार को खनन कार्य के दौरान खदान का एक तरफ का मलब ढह जाने से उसमें तीन महिलाएं और चार पुरुष मजदूर दब गये। एक महिला और तीन पुरुष मजदूरों के शवों को निकाला जा चुका है। उन्होंने बताया कि मलबे में दबे तीन अन्य लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।

नकाते ने बताया कि जिस जगह घटना घटित हुई है वह गैर-कानूनी रूप से संचालित खदान थी। छोटी सी जगह पर खनन कार्य किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व इस स्थान पर गैर-कानूनी खनन करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेसीबी और अन्य मशीनों को जब्त किया गया था।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven laborers buried in Bhilwara mine collapse, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे