जेजेएमपी के सात चरमपंथी पलामू से गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:15 IST2021-12-15T01:15:12+5:302021-12-15T01:15:12+5:30

जेजेएमपी के सात चरमपंथी पलामू से गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 14 दिसंबर प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सात सदस्यों को मंगलवार को पलामू जिले में गिरफ्तार किया गया।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) आलोक कुमार तुती ने बताया कि जेजेएमपी के सदस्यों को पनकी थाना क्षेत्र के खजूरी गांव से गिरफ्तार किया गया, जहां वे इकट्ठे हुए थे।
हालांकि, उन्होंने कहा कि चरमंथियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ लेकिन वे कई मामलों में वांछित थे।
अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।