दिल्ली में नवंबर के महीने में कोविड से सात की मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2021 16:36 IST2021-11-30T16:36:13+5:302021-11-30T16:36:13+5:30

Seven died of Kovid in the month of November in Delhi | दिल्ली में नवंबर के महीने में कोविड से सात की मौत

दिल्ली में नवंबर के महीने में कोविड से सात की मौत

नयी दिल्ली, 30 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में इस साल नवंबर में अब तक कोविड-19 से सात मरीजों की मौत हुई है जो कि पिछले तीन महीने में महामारी से हुई मौत की सर्वाधिक संख्या है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। दिल्ली में कोविड से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच मरीजों की मौत हुई थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 29 नवंबर को संक्रमण के 34 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी। इसके साथ ही संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शहर में 27 नवंबर और 28 नवंबर को भी महामारी से एक-एक मरीज की मौत हुई थी।

सोमवार तक संक्रमण के कुल मामले 14,40,900 थे, और 14.15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके थे। दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,098 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महीने 12 नवंबर को दो और 14 तथा 15 नवंबर को एक-एक मरीज की मौत हुई।

सोमवार को दर्ज हुई मौत नवंबर के महीने में कोविड से हुई सातवीं मौत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के महीने में अंतिम बार शून्य मौत 29 जुलाई को दर्ज की गई थी जब संक्रमण के 51 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

अगस्त में भी, कोविड से अंतिम बार 29 अगस्त को शून्य मौत दर्ज की गई थी जब संक्रमण के 31 मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, 13 सितंबर को संक्रमण के मामले घटकर 17 रह गए थे और उस दिन किसी की मौत नहीं हुई थी तथा संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत थी।

आंकड़ों में कहा गया कि 19 अप्रैल से दैनिक मामले और एक दिन में होने वाली मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई। दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 277 मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद 22 अप्रैल को 306 मरीजों की मौत हुई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शहर में तीन मई को कोविड के 448 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी गई है और जून से संक्रमण की दर भी घट रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 नवंबर को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले कुल 43,399 जांच की गई जिसमें से 39,916 आरटी पीसीआर जांच और 3,483 रेपिड एंटीजेन जांच की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven died of Kovid in the month of November in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे