लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 7 कांग्रेस सांसदों को किया सस्पेंड, संसद में कर रहे थे हंगामा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 5, 2020 15:47 IST2020-03-05T15:21:28+5:302020-03-05T15:47:54+5:30
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस के सातों सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (photo Source- PTI)
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 7 कांग्रेस सासंदों को निलंबित कर दिया। सात कांग्रेस सांसदों में गौरव गोगोई, टी.एन. प्रथापन, डीन कुरीकोस, आर. उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहान और गुरजीत सिंह औजला को दुराचार के आरोप में बजट सत्र के बाकी सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है।
कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों को बृहस्पतिवार को सदन का अपमान करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीने जाने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को निलंबित करने संबंधी प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। पीठासीन सभापति ने मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘‘जिन माननीय सदस्यों को निलंबित किया गया है वे तुरंत बाहर चले जाएं।’’
Seven Congress MPs suspended from Lok Sabha by Speaker Om Birla. More details awaited. #BudgetSessionpic.twitter.com/3D80ZmypBG
— ANI (@ANI) March 5, 2020
इससे पहले पीठासीन सभापति लेखी ने अपराह्न तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कहा, ‘‘आज दोपहर सदन में चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने सभा की कार्यवाही से संबंधित आवश्यक कागज अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक छीन लिये और उछाले गये। संसदीय इतिहास में ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संभवत: पहली बार हुआ है जब अध्यक्ष पीठ से कार्यवाही से संबंधित पत्र छीने गये। मैं इस आचरण की घोर निंदा करती हूं।’’ उन्होंने संसदीय प्रक्रिया नियमों के नियम 374 के तहत उक्त सदस्यों को नामित किया।
इससे पहले मंगलवार (03 मार्च) को संसद में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष और कांग्रेस सांसदों ने नारेबाजी की थी, तभी ओम बिड़ला तीखे अंदाज में दिखे और सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।