धनबाद प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 01:16 IST2021-12-01T01:16:24+5:302021-12-01T01:16:24+5:30

Seven accused arrested in Dhanbad property dealer murder case | धनबाद प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार

धनबाद प्रापर्टी डीलर हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार

धनबाद, 30 नवंबर झारखंड के धनबाद जिले में वासेपुर के प्रापर्टी डीलर नन्हे खां की 24 नवंबर को हुई हत्या के सिलसिले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को कई स्थानों पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि पुलिस 24 नवंबर से ही नन्हे खां की हत्या में शरीक अपराधियों की तलाश में थी और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसने विभिन्न स्थानों से सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से छह कट्टे, हथगोले और लग्जरी कार भी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद राशिद हसन, आजाद आलम उर्फ आजाद खान, डिक्की अंसारी, सद्दाम कुरैशी, शाहबाज आलम, अरशद खान एवं मोहम्मद अनवर उर्फ रहमत के रूप में की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven accused arrested in Dhanbad property dealer murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे