केरल में 15वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत 24 मई से, सदन में एक साथ दिखेंगे ससुर-दामाद

By भाषा | Published: May 23, 2021 04:52 PM2021-05-23T16:52:38+5:302021-05-23T16:52:38+5:30

Session of son-in-law will be seen together in the House from the 24th of May of the 15th assembly session in Kerala | केरल में 15वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत 24 मई से, सदन में एक साथ दिखेंगे ससुर-दामाद

केरल में 15वीं विधानसभा के सत्र की शुरुआत 24 मई से, सदन में एक साथ दिखेंगे ससुर-दामाद

तिरुवनंतपुरम, 23 मई केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन नेतृत्व वाली सरकार के गठन के तीन दिन बाद 24 मई से 15वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा।

सूत्रों ने बताया कि सत्र का आयोजन कोविड-19 के कड़े नियमों के बीच होगा और यह 14 जून तक चलेगा।

पहली बार जीतकर विधानसभा पुहंचे नए विधायकों को सत्र के पहले दिन 24 मई को शपथ दिलाई जाएगी। कुन्नामंगलम के विधायक पीटीए रहीम को हाल में प्रोटम स्पीकर बनाया गया है और वही विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

राज्य में 140 सदस्यों वाली विधानसभा में नए अध्यक्ष के चयन के लिए 25 मई को चुनाव होगा। सत्तारूढ़ एलडीएफ ने थिरथला से विधायक एम बी राजेश को विधानसभा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम जारी नहीं किया है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का 28 मई को अभिभाषण होगा और वह विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों का खाका प्रस्तुत करेंगे। वहीं, वित्त मंत्री के एन बालगोपाल चार जून को 2021-22 का संशोधित बजट और लेखानुदान पेश करेंगे।

केरल की 15वीं विधानसभा में कुछ ऐसी खासियत शामिल हैं जो कि पिछले चार दशक में पहली बार हुआ है। इस अवधि में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई सरकार या मुख्यमंत्री ने लगातार दूसरी बार सत्ता की कमान संभाली हो। वहीं विपक्षी खेमे में पीढ़ीगत परिवर्तन देखने को मिल रहा है। सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में अब वी डी सतीशन होंगे। वह वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला की जगह लेंगे।

वहीं, इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ससुर और दामाद सदन में एक साथ आएंगे। मुख्यमंत्री पी विजयन और लोक निर्माण-पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास सदन में दिखेंगे। बेपोर के विधायक रियास की शादी पिछले साल ही मुख्यमंत्री की बेटी वीणा से हुई थी।

इस विधानसभा में तीन महिला मंत्री हैं। हाल के वर्षों में यह सबसे ज्यादा है। वीणा जॉर्ज के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आर बिंदू के पास उच्च शिक्षा एवं सामाजिक न्याय और जे चिंचूरानी के पास (पशु चिकित्सा व डेयरी विकास) मंत्रालय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Session of son-in-law will be seen together in the House from the 24th of May of the 15th assembly session in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे