कोरोना वायरस: दिल्ली में आज से शुरू होंगे सीरोलॉजिकल सर्वे, राजधानी में केसों की संख्या 77 हजार पार

By निखिल वर्मा | Published: June 27, 2020 05:56 AM2020-06-27T05:56:54+5:302020-06-27T05:56:54+5:30

सीरोलॉजी (एंटीबॉडी) जांच समुदायों के बीच निगरानी रखने के लिए होती है। इससे कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधी क्षमता के बारे में जानकारी मिल सकती है।

Serological survey to determine spread of Covid-19 to begin in Delhi on today | कोरोना वायरस: दिल्ली में आज से शुरू होंगे सीरोलॉजिकल सर्वे, राजधानी में केसों की संख्या 77 हजार पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के सभी कोविड-19 अस्पतालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश जारी किया गया हैदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जाएगीदिल्ली में अभी 27,675 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 45 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रक्त संबंधी सर्वेक्षण (सीरोलॉजिकल सर्वे) आज से शुरू किए जाएंगे। इस सर्वे के जरिए दिल्ली में कोविड-19 का व्यापक विश्लेषण किया जाएगा और वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने में भी यह सहायक होगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव अजय भल्ला के दिल्ली में कोरोना वायरस संबंधित विभिन्न निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के एक दिन बाद यह घोषणा की गई। ये सभी निर्णय 21 जून को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की गई बैठक में लिए गए थे।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘ गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार दिल्ली में सीरोलॉजिकल सर्वे पर चर्चा की गई, जिसे एनसीडीसी और दिल्ली सरकार द्वारा मिलकर किया जाएगा।’’ प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा ‘‘ सर्वे 27 जून से शुरू किया जाएगा, इससे संबंधित सभी दलों का प्रशिक्षण पूरा हो गया।’’ गृह मंत्रालय ने पहले ही कहा था कि दिल्ली में 27 जून से 10 जूलाई के बीच करीब 20 हजार लोगों की यह जांच की जाएगी। 

अस्पतालों के सभी वार्ड में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

दिल्ली में विशेष तौर पर कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को सभी वार्ड में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आदेश में यह भी कहा गया कि सभी कोविड-19 समर्पित अस्पतालों को मरीज के एक अटेंडेंट (देखरेख करने वाला) को अस्पताल परिसर में रुकने की अनुमति देनी होगी, जोकि अस्पताल की ओर से निर्धारित स्थान पर ही रहेगा।

दिल्ली में संक्रमण के 3,460 नए मामले

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 2,492 लोगों की जान जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 3,947 मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली ने देश में सबसे बुरी तरह प्रभावित शहरों की सूची में मुंबई को पीछे छोड़ दिया था। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 63 लोगों की मौत हुई। बुलेटिन में बताया गया कि मृतकों की संख्या 2,492 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 77,240 है।

दिल्ली में बड़े स्तर पर लगाए जाएंगे आईसीयू बेड

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार अस्पतालों में बड़े पैमाने पर आईसीयू बिस्तर लगाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि शहर में स्थिति ‘नियंत्रण में है।’

Web Title: Serological survey to determine spread of Covid-19 to begin in Delhi on today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे