सभी चिकित्सा केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएं : धामी

By भाषा | Published: July 9, 2021 03:22 PM2021-07-09T15:22:44+5:302021-07-09T15:22:44+5:30

Separate Kovid wards should be made for children in all medical centers: Dhami | सभी चिकित्सा केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएं : धामी

सभी चिकित्सा केंद्रों में बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाए जाएं : धामी

देहरादून, नौ जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में बच्चों के वार्ड सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं इस माह के अंत तक करने के निर्देश दिए हैं।

धामी ने अधिकारियों को ये निर्देश महामारी से बचाव के वास्ते व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को आयोजित एक बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था के अलावा उनमें बच्चों के लिए अलग से वार्ड बनाए जाएं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जुलाई के अंत तक सुनिश्चित कर ली जाएं।

कोविड से बचाव में टीकाकरण को जरूरी बताते हुए धामी ने कहा कि अतिरिक्त टीकों की व्यवस्था के लिए वह केंद्र से अनुरोध करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने कोविड संबंधी जांच पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पीएम केयर फण्ड के साथ ही सीएसआर के तहत उपलब्ध कराए गए उपकरणों के रखरखाव पर भी ध्यान देने को कहा।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर ध्यान दिया गया है और राज्य में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन भी उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण में राज्य का देश में पांचवां स्थान है और चिकित्सकों के साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को भी प्रशिक्षित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Separate Kovid wards should be made for children in all medical centers: Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे