राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- तृणमूल की स्थिति बसपा जैसी गई है

By एस पी सिन्हा | Updated: December 21, 2020 11:06 IST2020-12-20T19:20:01+5:302020-12-21T11:06:52+5:30

कांग्रेस में उत्तराधिकार और परिवारवाद को लेकर शिवानंद तिवारी ने 2 दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर बडा बयान दिया था।

Senior RJD leader Shivanand Tiwari over Mamata Banerjee says Trinamool position is like BSP | राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा- तृणमूल की स्थिति बसपा जैसी गई है

शिवानंद तिवारी ने 2 दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर बडा बयान दिया था।

Highlightsराजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने अब सोनिया गांधी के बाद ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल की हालत की तुलना बहुजन समाज पार्टी से की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है

पटना: राजनीति में अक्सर विभिन्न मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग जाकर बेबाक राय रखने के लिए चर्चित रहे राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने अब सोनिया गांधी के बाद ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में तृणमूल की हालत की तुलना बहुजन समाज पार्टी से की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा में जाकर सभी को चौंका दिया, लेकिन उनके पिता और भाई टीएमसी में है।

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो समस्या बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी के साथ थी, कमोबेश अब वही स्थिती तृणमूल कांग्रेस के साथ नजर आ रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग सीबीआई और यूपीए का दुरुपयोग किया जा रहा है। कई राजनीतिक दलों में केवल विधायक बनने के लिए लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। जिसकी वजह से लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। 

यहां उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में उत्तराधिकार और परिवारवाद को लेकर शिवानंद तिवारी ने 2 दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर बडा बयान दिया था। लेकिन उनका यह बयान कांग्रेस के नेताओं को रास नहीं आया था और अब तृणमूल कांग्रेस को लेकर शिवानंद तिवारी ने बेबाक तरीके से अपनी राय रखी है। तिवारी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जरूर तृणमूल कांग्रेस के संगठन में कोई परेशानी है।

Web Title: Senior RJD leader Shivanand Tiwari over Mamata Banerjee says Trinamool position is like BSP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे