वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राजौरी में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को लेकर चिंता जताई

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:15 IST2021-08-24T17:15:11+5:302021-08-24T17:15:11+5:30

Senior police officer expresses concern over activities related to terrorism in Rajouri | वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राजौरी में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को लेकर चिंता जताई

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राजौरी में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों को लेकर चिंता जताई

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने राजौरी में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उधमपुर-रियासी क्षेत्र के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मोहम्मद सुलेमान चौधरी ने सोमवार को जिले के पौनी-रांसू इलाके के एक दिवसीय दौरे में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा के दौरान, चौधरी ने राजौरी जिले और इसके आसपास के क्षेत्रों में आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों और पौनी-रांसू क्षेत्र में इसके प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की। प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को इस मोर्चे पर सतर्क और सक्रिय रहने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी ने प्रसिद्ध शिव खोड़ी तीर्थस्थल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिया कि वहां आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने क्षेत्र की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डीआईजी को अपराध जांच की प्रगति, महिलाओं के खिलाफ अपराध और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और अन्य शिकायतों के बारे में जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior police officer expresses concern over activities related to terrorism in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे