शरद पवार के बाद जितेंद्र अहवाड ने राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ा, आ सकते हैं अन्य नेताओं के इस्तीफे

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 3, 2023 13:59 IST2023-05-03T13:56:03+5:302023-05-03T13:59:14+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अहवाड ने बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। शरद पवार के अपने पद से हटने के एक दिन बाद उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

Senior NCP Leader Jitendra Ahwad Quits Post In Protest Over Sharad Pawar's Resignation | शरद पवार के बाद जितेंद्र अहवाड ने राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ा, आ सकते हैं अन्य नेताओं के इस्तीफे

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsएनसीपी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अहवाड ने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया।शरद पवार के अपने पद से हटने के एक दिन बाद उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।जितेंद्र अहवाद को शरद पवार का करीबी माना जाता है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता जितेंद्र अहवाड ने बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के अपने पद से हटने के एक दिन बाद उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जितेंद्र अहवाद को शरद पवार का करीबी और महाराष्ट्र में एनसीपी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक माना जाता है।

एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रीय महासचिव के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और मैंने अपना इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को भेज दिया है। पवार साहब की घोषणा (पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने) के बाद ठाणे एनसीपी के सभी पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है।" अहवाड ने 2019 में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और शिवसेना संग महा विकास अघाड़ी गठबंधन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस से अलग होने के बाद 1999 में राकांपा की स्थापना करने वाले पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह नए नेतृत्व के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं। पवार की घोषणा उनकी बेटी सुप्रिया सुले द्वारा यह संकेत दिए जाने के एक पखवाड़े से भी कम समय के बाद आई है कि 15 दिन में दो राजनीतिक 'विस्फोट' होंगे- एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में।

Web Title: Senior NCP Leader Jitendra Ahwad Quits Post In Protest Over Sharad Pawar's Resignation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे