वरिष्ठ पत्रकार जिमुता मंगराज की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: June 28, 2021 13:54 IST2021-06-28T13:54:59+5:302021-06-28T13:54:59+5:30

Senior journalist Jimuta Mangraj dies in road accident | वरिष्ठ पत्रकार जिमुता मंगराज की सड़क हादसे में मौत

वरिष्ठ पत्रकार जिमुता मंगराज की सड़क हादसे में मौत

भुवनेश्वर, 28 जून वरिष्ठ पत्रकार जिमुता मंगराज की खुर्दा जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मंगराज 63 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है। उनकी पत्नी का निधन 2013 में हो गया था।

पुलिस ने बताया कि हादसा जनला में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर रविवार रात करीब आठ बजे हुआ, जब मंगराज खुर्दा कस्बे के पास सारापारी गांव में अपनी मां की दवाएं उनके पास पहुंचा कर मोटरसाइकिल से भुवनेश्वर लौट रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । उनके नीचे गिरते ही उस वाहन ने उन्हें कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मंगराज अपने विश्लेषणात्मक लेखन और स्तंभों के लिए प्रसिद्ध थे। वह उड़िया भाषा के कई समाचार पत्रों के लिए बतौर ‘फ्रीलांसर’ काम करते थे। मंगराज ने ‘बीजू बीजू बीजू’ सहित कई किताबें भी लिखीं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक और कई अन्य लोगों ने मंगराज के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior journalist Jimuta Mangraj dies in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे