कोविड मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए रात के समय भी वरिष्ठ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी: सरमा
By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:49 IST2021-05-16T20:49:51+5:302021-05-16T20:49:51+5:30

कोविड मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए रात के समय भी वरिष्ठ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी: सरमा
गुवाहाटी, 16 मई असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार तड़के गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद कहा कि कोविड-19 मरीजों को 24 घंटे उच्च स्तरीय उपचार सुविधा सुनिश्चित करने के लिए असुविधाजनक समय के दौरान भी वरिष्ठ डॉक्टरों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने आपातकालीन वार्ड में रात के समय कोविड-19 मरीजों को मिलने वाले उपचार का स्वयं जायजा लेने के लिये तड़के करीब 2:30 बजे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
सरमा ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के सभी अस्पतालों में रात के समय भी बेहतर आपातकालीन उपचार सुविधा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कोविड-19 मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही आपातकालीन उपचार सुविधाओं को लेकर संतोष जताया।
उन्होंने 24 घंटे सेवा देने के लिए डॉक्टरों, नर्सिंग कर्मिर्यों समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने जीएमसीएच परिसर में स्थापित ऑक्सीजन संयंत्र का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा, '' सरुसजई में कोविड-19 अस्पताल एवं बुनियादी ढांचे का विकास करने का कार्य तेजी पर है और इसमें 300 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।