अपने प्रभार वाले राज्यों में वोट नहीं कर सकते कांग्रेस महासचिव और प्रभारी, मधुसूदन मिस्त्री ने की घोषणा

By मनाली रस्तोगी | Published: October 13, 2022 02:07 PM2022-10-13T14:07:59+5:302022-10-13T14:15:35+5:30

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए महासचिव, प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिव अपने प्रभार वाले राज्यों में मतदान नहीं करेंगे।

Senior Congress office-bearers can’t vote from state assigned to them says Madhusudan Mistry | अपने प्रभार वाले राज्यों में वोट नहीं कर सकते कांग्रेस महासचिव और प्रभारी, मधुसूदन मिस्त्री ने की घोषणा

अपने प्रभार वाले राज्यों में वोट नहीं कर सकते कांग्रेस महासचिव और प्रभारी, मधुसूदन मिस्त्री ने की घोषणा

Highlightsमधुसूदन मिस्त्री ने स्पष्ट किया कि ये पदाधिकारी अपने गृह राज्य और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में ही मतदान कर सकेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे।परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिवों और संयुक्त सचिव अपने प्रभार वाले राज्यों में मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने उनसे अपने गृह राज्यों या एआईसीसी कार्यालयों में बूथों पर वोट डालने के लिए कहा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे। परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

वहीं, मिस्त्री ने कहा, "चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष रहने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने फैसला किया है कि किसी भी एआईसीसी महासचिव/राज्य प्रभारी, सचिवों या संयुक्त सचिवों को उनके नियत राज्य में वोट डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।" लोकसभा सांसद शशि थरूर राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं।

मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में गुप्त मतदान होगा और यह पता नहीं लगाया जा सकता कि किसने किसे वोट दिया तथा किस राज्य से किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले। उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव प्राधिकरण ने यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास किया है कि दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर हों। 

(भाषा इनपुट के साथ)

 

Web Title: Senior Congress office-bearers can’t vote from state assigned to them says Madhusudan Mistry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे