कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

By भाषा | Published: December 22, 2020 08:23 PM2020-12-22T20:23:10+5:302020-12-22T20:23:10+5:30

Senior Congress leader Motilal Vora cremated with state honor | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

दुर्ग (छत्तीसगढ़), 22 दिसंबर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

राज्य के दुर्ग शहर में शिवनाथ नदी के किनारे मुक्तिधाम में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वोरा का शाम लगभग पांच बजे अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े पुत्र अरविंद वोरा ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक तथा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दुर्ग पहुंचकर वोरा को श्रद्धांजलि दी।

इससे पहले आज सुबह विशेष विमान से वोरा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से रायपुर लाया गया जहां से उन्हें कांग्रेस के राज्य कार्यालय राजीव भवन ले जाया गया। राजीव भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वोरा को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद वोरा के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिला दुर्ग के लिए भेजा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा अन्य नेताओं ने वोरा के पार्थिव शरीर को कांधा दिया।

वोरा को श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वोरा को राजनीति का अजातशत्रु कहा है। सिंह ने कहा कि वोरा ऐसे नेता थे जिन्हें सभी का प्रेम और सम्मान मिला।

वहीं कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की ओर से वोरा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वोरा ने अपने पूरे जीवन को पार्टी के प्रति समर्पित कर दिया था।

वासनिक ने कहा कि वोरा ने संगठन और सरकार में प्रत्येक स्तर पर कार्य किया है। वह मुख्यमंत्री रहे, राज्यपाल रहे, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और महासचिव भी रहे। वह सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल मोतीलाल वोरा का 92 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया था। उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक तीन दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Congress leader Motilal Vora cremated with state honor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे