पश्चिम बंगाल के चुनाव वाले क्षेत्रों में जब्त किये गये देसी बम एवं देसी आग्नेयास्त्र
By भाषा | Updated: March 28, 2021 20:08 IST2021-03-28T20:08:48+5:302021-03-28T20:08:48+5:30

पश्चिम बंगाल के चुनाव वाले क्षेत्रों में जब्त किये गये देसी बम एवं देसी आग्नेयास्त्र
कैनिंग (पश्चिम बंगाल), 28 मार्च पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव वाले क्षेत्रों से बड़ी संख्या में देसी बम एवं कई देसी आग्नेयास्त्र जब्त किये गये।
एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने रविवार को नरेंद्रपुर थानाक्षेत्र के काठीपोटा गांव में एक जलाशय के समीप 48 देसी बम जब्त किये।
उन्होंने कहा कि इन बमों को निष्क्रिय कर दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात कुलताली थानाक्षेत्र के मेरीगंज गांव में एक हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ भी किया गया। उनके अनुसार जिसके मकान में यह अवैध हथियार निर्माण इकाई चल रही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि चार देसी आग्नेयास्त्र और एक बिन तैयार बंदूक भी जब्त की गयी।
इन क्षेत्रों में छह अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।