Seemanchal Express Accident: PM मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त किया शोक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

By धीरज पाल | Published: February 3, 2019 10:50 AM2019-02-03T10:50:46+5:302019-02-03T11:35:09+5:30

वहीं, इस हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

Seemanchal Express Accident updates: PM Narendra modi and rahul gandhi bereaved families | Seemanchal Express Accident: PM मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त किया शोक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Seemanchal Express Accident: PM मोदी ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त किया शोक, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बिहार के हाजीपुर में रविवार (3 फरवरी) को तड़के बड़ा रेल हादसा हुआ है, जिसमें जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस की नौ बोगियां पटरी से उतर गईं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं,  रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट करके सीमांचल एक्सप्रेस रेल हादसे में मृतकों के परिवार से संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुए जानमाल के नुकसान से दुखी हूं और उम्मीद करता हूं घायल जल्दी ठीक होंगे। पीएम मोदी ने बताया कि कि रेलवे, एनडीआरएफ और स्थानीय अधिकारी दुर्घटना के मद्देनजर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।


वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुए रेल हादसे से बहुत आहत हूँ। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूँ। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें। 


वहीं, इस हादसे के बाद रेलवे ने मुआवजे का ऐलान किया है, जिसमें मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हादसे का शिकार हुए मृतक यात्रियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, मामूली चोटों का सामना कर रहे यात्रियों को 50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा सभी चिकित्सा व्यय भी रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा।  

English summary :
Seemanchal Express 12487 Train accident: PM Narendra Modi and Congress president expressed condolences to victims families. In Bihar's Hajipur, on Sunday (3rd February) a major train accident occurred, in which nine bogies of Jogbani-Anand Vihar (Delhi) Seemanchal Express 12487 derailed. Prime Minister Narendra Modi and Congress President Rahul Gandhi have tweeted expressing condolences to the families of deceased in the train accident.


Web Title: Seemanchal Express Accident updates: PM Narendra modi and rahul gandhi bereaved families

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे