दिल्ली के विकासपुरी में कार के टक्कर मारने से सुरक्षा कर्मी की मौत

By भाषा | Updated: October 1, 2021 11:29 IST2021-10-01T11:29:17+5:302021-10-01T11:29:17+5:30

Security personnel killed in car collision in Delhi's Vikaspuri | दिल्ली के विकासपुरी में कार के टक्कर मारने से सुरक्षा कर्मी की मौत

दिल्ली के विकासपुरी में कार के टक्कर मारने से सुरक्षा कर्मी की मौत

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक कार के कथित तौर पर टक्कर मारने के बाद घायल हुए 55 वर्षीय सुरक्षाकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हादसा 21 और 22 सितंबर की दरम्यानी रात हुआ था और बृहस्पतिवार शाम इलाज के दौरान महेंद्र शर्मा का निधन हो गया। उनकी मृत्यु के बाद, शर्मा के परिवार के सदस्यों ने उस आवासीय सोसायटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां वह एक गार्ड के रूप में काम करते थे और मुआवजे की मांग की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को आवासीय सोसायटी के सामने से हटाया गया।

पुलिस अब भी टक्कर मारने वाली कार की पहचान नहीं कर पाई है और अपराधी चालक की तलाश जारी है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्वीजा गोयल ने कहा, ‘‘ हमने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं। कार के चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और दोषी को पकड़ने की कोशिश जारी है।’’

पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security personnel killed in car collision in Delhi's Vikaspuri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे