अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Published: February 20, 2021 08:50 PM2021-02-20T20:50:03+5:302021-02-20T20:50:03+5:30

Security increased outside Amitabh Bachchan's bungalow | अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई, 20 फरवरी ईंधन के बढ़ते मूल्यों के विरोध में नहीं बोलने के लिए कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा निशाना साधे जाने के दो दिनों बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस ने दी।

स्थानीय थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह अस्थायी पहल है, एहतियात के तौर पर।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘जलसा’ के बाहर अधिक सुरक्षाकर्मियों को क्यों तैनात किया गया है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार सहित बॉलीवुड हस्तियों की आलोचना करते हुए कहा था कि वे संप्रग के शासन के दौरान पेट्रोल और डीजल के बढ़ते मूल्यों के खिलाफ ट्वीट करते थे, लेकिन अब वे चुप हैं।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा था कि अगर वे ईंधन के बढ़ते मूल्यों के खिलाफ रूख नहीं अपनाते हैं तो महाराष्ट्र में उनकी फिल्मों का प्रदर्शन और शूटिंग रोक दी जाएगी।

राज्य में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की सरकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security increased outside Amitabh Bachchan's bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे