राजस्थान के अलवर में सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौत
By भाषा | Updated: July 18, 2021 13:37 IST2021-07-18T13:37:49+5:302021-07-18T13:37:49+5:30

राजस्थान के अलवर में सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौत
जयपुर, 18 जुलाई राजस्थान के अलवर जिले में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा अलवर शहर में भिवानी टॉप सर्किल के पास हुआ। सुरक्षा गार्ड एक निर्माण स्थल पर पत्थर की रोड़ी गिट्टी से भरे ट्रक को पीछे करवा रहा था। इसी दौरान ट्रक पलट गया।
पुलिस के अनुसार सुरक्षा गार्ड गजेंद्र जाटव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक को जेसीबी से हटवाकर शव निकलवाया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।