संदिग्ध कोविड टीका शिविर मामले में सुरक्षा गार्ड ​गिरफ्तार, अब तक आठ पकड़े गये

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:05 IST2021-07-02T15:05:38+5:302021-07-02T15:05:38+5:30

Security guard arrested in suspected Kovid vaccine camp case, eight caught so far | संदिग्ध कोविड टीका शिविर मामले में सुरक्षा गार्ड ​गिरफ्तार, अब तक आठ पकड़े गये

संदिग्ध कोविड टीका शिविर मामले में सुरक्षा गार्ड ​गिरफ्तार, अब तक आठ पकड़े गये

कोलकाता, दो जुलाई कोलकाता में संदिग्ध कोविड टीकाकरण शिविर मामले में एक निजी सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है, जिससे इस मामले में अब तक पकड़े गये लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग के विशेष जांच दल के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार की रात सुरक्षा गार्ड को दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उन्होंने बताया, ''वह फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देब का निजी सुरक्षा गार्ड था। वह देब की कई अवैध गतिविधियों में शामिल था और उसने इसे स्वीकार भी किया है।''

देब को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से उसके छह सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security guard arrested in suspected Kovid vaccine camp case, eight caught so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे