मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया
By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:36 IST2021-09-10T22:36:49+5:302021-09-10T22:36:49+5:30

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया
इंफाल, 10 सितंबर मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में शुक्रवार को आतंकी संगठन ‘सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ कुकीलैंड’ (एसडीएफके) के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ एल. हाओकिप को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के दल ने शुक्रवार को खोमिन्तांग गांव में हुई एक मुठभेड़ में आतंकी को ढेर कर दिया।
हाओकिप के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और गंभीर रूप से घायल उसके साथी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सुरक्षा बलों ने एक दोपहिया वाहन, तीन नौ एमएम के पिस्तौल और 282 कारतूस बरामद किये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।