कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिला एक और आतंकवादी का शव

By भाषा | Updated: November 12, 2021 10:50 IST2021-11-12T10:50:40+5:302021-11-12T10:50:40+5:30

Security forces found dead body of another terrorist in Kulgam district | कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिला एक और आतंकवादी का शव

कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से मिला एक और आतंकवादी का शव

श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को एक और आतंकवादी का शव बरामद हुआ, जिसके साथ ही दक्षिण कश्मीर जिले में जारी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर दो हो गई।

कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शव आज सुबह बरामद हुआ और इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है।

कुलगाम के चावाल्गम में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के बाद तलाश अभियान शुरू किया था, उसके बाद ही यह मुठभेड़ शुरू हुई।

पुलिस ने बताया कि मौके से गोला बारूद भी बरामद हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces found dead body of another terrorist in Kulgam district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे