कुपवाड़ा में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:22 IST2021-10-11T21:22:13+5:302021-10-11T21:22:13+5:30

Security beefed up for minority communities in Kupwara | कुपवाड़ा में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

कुपवाड़ा में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

श्रीनगर, 11 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और किसी भी तत्व को जिले में सामाजिक तानेबाने और साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा। प्राधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुपवाड़ा के उपायुक्त इमामुद्दीन ने नागरिकों की हाल में की गई हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि कुछ अनैतिक तत्वों ने जम्मू कश्मीर में समाज के साम्प्रदायिक तानेबाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर के समाज का भाईचारे और आतिथ्य सत्कार का लंबा इतिहास है।

इमामुद्दीन ने कहा कि उन्होंने कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास के साथ मिलकर एक प्रवासी कॉलोनी और अन्य स्थानों पर रह रहे प्रवासी समुदायों से बातचीत की। उन्होंने प्रवासी समुदाय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

मन्हास ने अल्पसंख्यक समुदाय को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस किसी भी तत्व को जिले में शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल को बिगाड़ने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जब भी आवश्यकता होगी तो आवश्यक सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security beefed up for minority communities in Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे