कर्नाटक में कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप पहुंची

By भाषा | Published: January 13, 2021 02:59 PM2021-01-13T14:59:23+5:302021-01-13T14:59:23+5:30

Second consignment of Corona virus vaccine reached in Karnataka | कर्नाटक में कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप पहुंची

कर्नाटक में कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप पहुंची

बेलगावी (कर्नाटक), 13 जनवरी कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोरोना वायरस टीके की दूसरी खेप बुधवार को पहुंच गई । इस खेप में टीके की 1.47 लाख खुराकें हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि "कोवीशील्ड" टीके की पहली खेप मंगलवार को बेंगलुरू पहुंची थी, जिसमें 6.48 लाख खुराकें थीं।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशिकांत मुनयाल ने पत्रकारों को बताया कि टीके की इन खुराकों को आठ जिलों में वितरित किया जाएगा।

मुनयाल ने बताया, "टीके की खुराकें 14,700 शीशियों में पैक हैं। हर शीशी में 10 खुराकें हैं और यह दो बार लगाई जाएगी। पहली बार टीका लगाने के 28 दिन बार दूसरी खुराक दी जाएगी। "

उन्होंने बताया कि टीका लगाने के बाद प्रत्येक व्यक्ति की स्थिति पर तीन घंटे तक नजर रखी जाएगी और कोई दुष्प्रभाव नज़र नहीं आने पर उसे घर भेज दिया जाएगा।

पहले चरण में अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को ही टीका लगाया जाएगा।

मुनयाल ने बताया कि बेलगावी जिले को 36,000 खुराकों की जरूरत है।

टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा।

अधिकारी ने बताया कि जिला स्वास्थ्य कार्यालय में स्थित "वैक्सीन इंस्टीट्यूट " में आज सुबह टीके पहुंचे। उन्हें तीन डिग्री तापमान पर "कोल्ड चैम्बरों" में रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second consignment of Corona virus vaccine reached in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे