दक्षिण दिल्ली के अधचीनी गांव में बहुस्तरीय पार्किंग शुरू करेगा एसडीएमसी

By भाषा | Published: September 20, 2021 05:38 PM2021-09-20T17:38:52+5:302021-09-20T17:38:52+5:30

SDMC to start multilevel parking in South Delhi's Adhchini village | दक्षिण दिल्ली के अधचीनी गांव में बहुस्तरीय पार्किंग शुरू करेगा एसडीएमसी

दक्षिण दिल्ली के अधचीनी गांव में बहुस्तरीय पार्किंग शुरू करेगा एसडीएमसी

नयी दिल्ली, 20 सितंबर दक्षिण दिल्ली के अधचीनी इलाके में पार्किंग और यातायात की समस्या का समाधान करने के लक्ष्य से दक्षिण दिल्ली नगर निगम इस साल अक्टूबर से गांव में बहुस्तरीय स्टैक पार्किंग शुरू करेगा।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार, इस पार्किंग सुविधा से इलाके में इधर-उधर गाड़ियां खड़ी होने की समस्या से निजात मिलेगी।

पार्किंग में 86 कारें खड़ी करने की जगह होगी।

एसडीएमसी ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई - भाषा को बताया, ‘‘पार्किंग की इमारत का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और यह 15-20 दिनों में उपयोग योग्य हो जाएगा। इस महीने के अंत में या अक्टूबर की शुरुआत में हम उसका उद्घाटन करने पर विचार कर रहे हैं। इस पार्किंग में एक वक्त में 86 कारें खड़ी की जा सकेंगी।’’

एसडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार, स्टैक पार्किंग सुविधा में एक ही पार्किंग स्पॉट (जगह) पर एक से ज्यादा कारें खड़ी करने की सुविधा मिलती है।

अधिकारी ने बताया कि इस तरह की पार्किंग सुविधा का उपयोग सामान्य तौर पर वहां होता है जहां कम जगह उपलब्ध हो। ऐसी पार्किंग सुविधा यूरोपीय देशों में आम बात है।

एसडीएमसी ने पिछले साल नवंबर में ग्रीन पार्क इलाके में स्वचालित टावर स्टैक पार्किंग सुविधा शुरू की और वहां एक समय में 156 कारें खड़ी की जा सकती हैं।

एसडीएमसी के अधिकार क्षेत्र में कुल 119 पार्किंग स्थल हैं। इनमें से 113 सामान्य पार्किंग हैं जबकि छह बहुस्तरीय पार्किंग हैं। इन सभी में कुल 37,143 वाहनों को खड़ा करने की जगह है।

इसके अलावा शहरी निकाय ने ग्रेटर कैलाश-1 और 2, अमर कालोनी और पंजाबी बाग में चार तरह की बहुस्तरीय पार्किंग भी बनायी है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें कुल 930 कारें खड़ी करने की जगह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SDMC to start multilevel parking in South Delhi's Adhchini village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे