एसडीएमसी ने छठ घाट पर सुविधाओं के लिये 41.60 लाख रुपये आवंटित किए
By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:28 IST2021-10-30T22:28:39+5:302021-10-30T22:28:39+5:30

एसडीएमसी ने छठ घाट पर सुविधाओं के लिये 41.60 लाख रुपये आवंटित किए
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने शहर के छठ घाटों पर विभिन्न सुविधाएं सुलभ कराने के लिए 41.60 लाख रुपये आवंटित किए हैं। एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
एसडीएमसी महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा कि नगर निकाय अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्था कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी 104 वार्डों में छठ पूजा के दौरान घाटों पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निकाय ने 41.60 लाख रुपये का बजट आवंटन किया है।
उन्होंने कहा कि घाटों के पास स्ट्रीट लाइट और सड़कों की सुविधा को बढ़ाने, अन्य सुविधाओं के अलावा उचित स्वच्छता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए, एसडीएमसी के प्रत्येक वार्ड में दो घाटों के लिए 40,000 रुपये आवंटित किए गए हैं।
महापौर ने कहा कि इस कोष से छठ घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं में सुधार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इन घाटों पर बूथ भी बनाए जाएंगे।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को यमुना नदी के किनारे को छोड़कर शहर में निर्दिष्ट स्थलों पर छठ पूजा समारोह की अनुमति दी थी।
उन्होंने कहा कि छठ त्योहार दिल्ली की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष महत्व रखता है।
सूर्यन ने कहा, “लोग इस त्योहार को एक साथ मनाते हैं और आशीर्वाद लेते हैं। भक्तों की सुविधा के लिए घाटों पर सभी व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी है। एसडीएमसी उत्सव को सफल बनाने के लिए कोविड मानदंडों को ध्यान में रखते हुए हरसंभव व्यवस्था कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।