पंजाब में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई

By भाषा | Updated: July 31, 2021 17:56 IST2021-07-31T17:56:58+5:302021-07-31T17:56:58+5:30

Schools will open in Punjab from August 2, all classes will be taught | पंजाब में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई

पंजाब में दो अगस्त से खुलेंगे स्कूल, सभी कक्षाओं की होगी पढ़ाई

चंडीगढ़, 31 जुलाई पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देनजर पाबंदियों में और ढील देते हुए दो अगस्त से स्कूलों को फिर से खोलने और सभी कक्षाओं की पढ़ाई भौतिक रूप से शुरू करने की घोषणा शनिवार को की।

राज्य सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10 और 12 के लिये स्कूलों को फिर से खोलने की इजाजत दे दी थी।

नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, “सभी विद्यालयों को दो अगस्त से सभी कक्षाओं की भौतिक पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी दी जाती है। उन्हें कोविड-19 अनुकूल व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये सभी नियमों का पालन करना चाहिए।”

इसमें कहा गया, स्कूली शिक्षा विभाग इस संदर्भ में निर्देश जारी करेगा।

दिशानिर्देश में कहा गया कि जिलों के अधिकारियों को कोविड-अनुकूल आचरण संबंधी सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराना चाहिए।

पंजाब में अब तक कोविड-19 के 5,99,053 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16292 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open in Punjab from August 2, all classes will be taught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे