लेह में 14 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: October 10, 2021 23:59 IST2021-10-10T23:59:02+5:302021-10-10T23:59:02+5:30

Schools will open in Leh for classes 9 to 12 from October 14 | लेह में 14 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल

लेह में 14 अक्टूबर से कक्षा नौ से 12 तक के लिए खुलेंगे स्कूल

लेह, 10 अक्टूबर लद्दाख के लेह जिले के अधिकारियों ने रविवार को घोषणा की कि सभी निजी और सरकारी स्कूलों को कक्षा 9 से 12 के लिए 14 अक्टूबर से फिर से खोला जाएगा।

शे इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान कई छात्रों के कोविड​​​​-19 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां 18 सितंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।

लेह के जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने आज शाम जारी एक आदेश में कहा कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को 14 अक्टूबर से कक्षा 9 से 12 के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी।

हालांकि, सुसे ने 13 अक्टूबर तक मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय में संबंधित स्कूलों के प्रमुखों द्वारा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया।

आदेश में कहा गया है, ‘‘तब तक आवासीय विद्यालय/छात्रावास सहित सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, जहां तक ​​संभव हो, ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा।’’

आदेश में कहा गया है कि आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools will open in Leh for classes 9 to 12 from October 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे