मिजोरम में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से पुन: खुलेंगे स्कूल

By भाषा | Updated: January 17, 2021 16:24 IST2021-01-17T16:24:21+5:302021-01-17T16:24:21+5:30

Schools to reopen in Mizoram for students of 10th and 12th from January 22 | मिजोरम में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से पुन: खुलेंगे स्कूल

मिजोरम में 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से पुन: खुलेंगे स्कूल

आइजोल, 17 जनवरी मिजोरम सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने तथा धर्मस्थलों को फरवरी से खोलने का फैसला किया है।

राज्य सरकार के शनिवार को जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूल और छात्रावास पुन: खुलेंगे।

दिशानिर्देशों के अनुसार एक फरवरी से शनिवार और रविवार दोपहर में गिरजाघरों को खोलने की अनुमति दी जाएगी जिनमें बैठने की क्षमता के आधे या अधिकतम 200 लोग ही प्रार्थना कर सकेंगे।

ईसाई बहुल मिजोरम में पिछले साल कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से गिरजाघर बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools to reopen in Mizoram for students of 10th and 12th from January 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे