तेलंगाना में एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे, एसएससी परीक्षायें 17 मार्च से

By भाषा | Updated: January 24, 2021 15:55 IST2021-01-24T15:55:42+5:302021-01-24T15:55:42+5:30

Schools to open in Telangana from February 1, SSC examinations from March 17 | तेलंगाना में एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे, एसएससी परीक्षायें 17 मार्च से

तेलंगाना में एक फरवरी से स्कूल खुलेंगे, एसएससी परीक्षायें 17 मार्च से

हैदराबाद, 24 जनवरी तेलंगाना में करीब एक साल के अंतराल के बाद नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिये (अकादमिक सत्र 2020-21)स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे और 26 मई तक कामकाज होगा।

तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को जारी मेमो के अनुसार तेलंगाना में माध्यमिक परीक्षायें 17 मार्च से 26 मई के बीच होगी ।

प्रदेश की राजधानी हैदराबाद एवं पड़ोसी सिकंदराबाद में स्कलों का परिचालन सुबह 8:45 बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि जिलों में यह सुबह 9:30 बजे से 4:45 बजे के बीच होगा ।

इसमें कहा गया है कि आनलाइन एवं डिजिटल कक्षाओं का आयोजन दसवीं कक्षा के लिये सुबह दस बजे से 11 बजे के बीच जबकि नौवीं कक्षा के लिये शाम चार बजे से शाम पांच बजे के बीच होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schools to open in Telangana from February 1, SSC examinations from March 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे